रैम और रोम क्या है पूरी जानकारी
Computer education means gaining basic knowledge and skills to operate computers in order to perform desired jobs. Computer Education not only involves basic knowledge about computer, computer education extends to various branches of study in various fields and sectors.
रैम और रोम क्या है पूरी जानकारी
आज Technology का जमाना है हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है पर अभी तक बहुत से लोगो को ये नही पता होता कि रैम और रोम क्या है-(What is Ram & Rom and its Working) RAM क्या होती है और ROM क्या होती है ये किसी प्रकार काम करती है हमारे फ़ोन के लिए क्या जरूरी होती है रैम या ROM और हमारा फ़ोन के हैंग होने का क्या कारण होता है
RAM (रैम) क्या होती है और यह किस प्रकार काम करती है रैम कितने प्रकार की होती है क्या मोबाइल और कंप्यूटर की रैम एक जैसी होती है इन सब सवाल के जवाब आज आपको मिलने वाले है तो जाने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पड़े।
रैम का पूरा नाम Random Access Memory होता है यह तभी काम करती है जब हमारा मोबाइल या कंप्यूटर ऑन होता है या काम कर रहा होता है मोबाइल/कंप्यूटर के बंद हो जाने पर रैम का सारा डाटा मिट जाता है
अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जब भी आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो वह है आपकी इंटरनल मेमोरी में सेव होती है परंतु जब आप उस एप्लीकेशन को यूज करते हैं तो वह रैम में Run होती है
Ram का साइज Rom की अपेक्षा बहुत कम होता है परंतु रैम की स्पीड Rom की स्पीड से बहुत ज्यादा होती है इसलिए ऐसे भी बोला जाता है कि जितनी अधिक आपके फोन की रैम होगी उतना ही फास्ट आपका फोन काम करेगा
All Heading [show]
रोम क्या होती है- ROM Kya Hoti Hai
Rom का पूरा नाम Read Only Memory होता है यह कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी होती है यह डाटा को परमानेंट सेव रखती है कंप्यूटर द्वारा जो भी इंफॉर्मेशन इस्तेमाल की जाती है वह इस मेमोरी से ही ली जाती है यह मेमोरी रैम से अधिक होती है इस मेमोरी में हमारे द्वारा जो भी Application,Music, Data, File, Game आदि डाउनलोड किए जाते हैं वह इसी मेमोरी में सेव होते हैं
अगर दूसरे शब्दों में बताया जाए तो हम जो भी एप्लीकेशंस,म्यूजिक, डाटा,गेम,पीडीएफ फाइल डाउनलोड करते हैं तो वह परमानेंटली हमारी प्राइमरी मेमोरी Rom में सेव हो जाता है और जब हमारा मोबाइल या कंप्यूटर को कोई इंफॉर्मेशन चाहिए होती है तो वह Rom से Ram में आ जाती है और वह इंफॉर्मेशन जैसे गेम, म्यूजिक,और सभी एप्प्स रैम मैं काम करते है
कुल मिला कर रैमऔर ROM दोनों ही किसी मोबाइल या कंप्यूटर का एक अहम हिस्सा होता है तो अगली बार जब भी आप कभी मोबाइल या कंप्यूटर खरीदने जाते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके फोन/कंप्यूटर मैं आपको कितनी RAM और ROM चाहिए हैं उसी हिसाब से आप मोबाइल/कंप्यूटर खरीदे।
Rom और Ram में क्या अंतर है
– RAM का पूरा नाम Random Access Memory है जबकि ROM का पूरा नाम Read Only Memory है
Comments
Post a Comment
akhileshpawar5@gmail.com