टैली का परिचय (Introduction of Tally)

Computer education means gaining basic knowledge and skills to operate computers in order to perform desired jobs. Computer Education not only involves basic knowledge about computer, computer education extends to various branches of study in various fields and sectors.


COMPUTER WORLD EDUCATION EASY 



टैली का परिचय 
 (Introduction of Tally)
 किसी भी बिज़नस को ठीक ढंग से चलाने के लिए आवश्यक लाभ लेने के लिए ज़रूरी है की हम तरीके से उसका हिसाब रखे पहले ये कार्य पूरी तरह से  मेनुल होता था, परन्तु आज ये  सारा काम  कंप्यूटर की मदद से संचालित किया जा रहा है !

अब बात आती है हिसाब की तो हिसाब का तात्पर्य यहा  एंट्री से है आर्थात अगर आप  बिज़नस का हिसाब रखना चाहते है तो आपको सबसे पहले एंट्री करना होगा और ये एंट्री आप दो तरह से कर सकते है
1 मेनुअल
2. कंप्यूटर

मेनुअल एंटी करना मतलब  हाथो से एंट्री करना रजिस्टर पर जबकि कंप्यूटर एकाउंटिंग का अर्थ एकाउंटिंग या एंट्री करना कंप्यूटर परमेनुअल एकाउंटिंग जहा हम घंटो या दिनों मे करते थे वही कंप्यूटर एकाउंटिंग हम बिना किसी गलती के मिनटों में कर सकते है I

कंप्यूटर पर एंट्री (या एकाउंटिंग )  करने के लिए हमे एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर की ज़रुरत होती है और टैली उसी तरह का एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है, टैली एकाउंटिंग सॉफ्टवेर की खास बात ये है की इस पर एकाउंटिंग बड़ी आसानी से की जा सकती है और ये भारत और बहार के कई  देशो में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है !
टैली एकाउंटिंग सॉफ्टवेर के अलावा और भी एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है जेसे  TALLY, MARG, QUICK
  BOOKS, M-PROFIT, BUSY, ETC

Tally Kya Hai? Tally ka use in Hindi.
वैसे देखा जाए तो टैली का मतलब हिंदी भाषा मे गणना करना होता है, जिसे हम कह सकते है कि (मिलाना)। और कंप्यूटर की भाषा मे इसे हम टैली के नाम से जानते है। अगर आप गूगल पर जाकर टैली का मतलब हिंदी भाषा मे search करेगे तो आपको टैली के काफी मतलब मिल जाएंगे, आइये कुछ उदाहरण के साथ इन सभी मतलब को देखते है।
TALLY का अर्थ : Meaning Of Tally-
  संख्या में मेल बैठना
  आँकड़ों में मेल बैठना
  हिसाब बैठना
1:-TALLY= हिसाब 
2:-TALLY= लेखा 
3:-TALLY= मिलान करना 
4:-TALLY= गिनती
5:-TALLY= गिनती करना
Tally Kya Hai? what is tally in hindi
सबसे पहले जानते है कि टैली का Full form क्या है? टैली का full form है “Transactions Allowed in a Liner Line Yards”. टैली एक famous International financial एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से हम कम्प्यूटर की मदद से अपने account को बहुत ही आसानी से Maintain कर सकते है।
Tally Software को Tally solution Pvt Limited ने Developed किया है और Tally Solution Pvt limited Company Bangalore में है जहाँ से आप सभी सुविधा को ले सकते है।
Tally Solution pvt ltd कंपनी जो कि India की सबसे ज्यादा Famous Company में से एक है। Tally के जनक श्री Shyam Sunder Goenka और उनके बेटे  Bharat Goenka जी है।

ERP का full form क्या है? Full form of ERP? आइये जाने :-
हम सभी ने टैली के बारे में तो जानकारी प्राप्त कर ली मगर एक सवाल जो हम सबको confuse करता है कि ये ERP क्या है? आखिर ये ERP का क्या मतलब होता है ? आइये इसके बारे में जानते है कि ERP क्या है? Erp का Full form क्या है? ERP से संबंधित सभी जानकारी आइये जानते है।
ERP का Full Form होता है (Enterprise Resource Planning). हम ERP का उपयोग हर एक Big/Small company अपने Business को manage करने के लिए use करती है,देखा जाए तो ERP हमारे Business से ही जुड़ा हुआ है। ERP की मदद से हम अपने Data को Proper way में Manage करते है और अपने Data को बहुत ही आसानी से Store कर सकते है।

Tally ERP 9 क्या है? What is Tally ERP 9? आइये जानते है।
ERP का मतलब (Enterprise Resource Planning) इसकी मदद से हम अपने काम को बहुत ही सरलता के साथ पूरा कर सकते है।
देखा जाए तो (Tally ERP 9) सॉफ्टवेयर BasicallyVoucher Entry, Financial Statements, Taxation, Payroll, POS(Point of Sale) and GST Returnफ़ाइल करने and Accounting को Simplify करने के लिए उपयोग में लाया जाता है, Tally Ke Latest Version को ही हम लोग (Tally ERP 9) कहते है।
Tally का इतिहास आखिर क्या है? History of Tally in Hindi आइये जाने।।
दोस्तो Tally का इतिहास बहुत पुराना है जब Tally Solution जिन्होंने टैली को बनाया है उसका नाम Peutronics हुआ करता था
मैं आपका बताना चाहूंगा कि टैली 1986 में श्याम सुन्दर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका दोनों  ने मिलकर बनाया टैली software को developed किया था,
अगर श्याम सुन्दर गोयनका की बात बताएं तो वो ऐसे जगह work करते थे जहाँ उनको Accounting और Inventory etc से related सभी जानकारी को Record करने के लिए कोई software Available नही था, तो उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिए एक ऐसा software बनाये जिसके जरिये आप अपने business की accounting को proper maintain कर सकते है, जिसको आप और हम Tally के नाम से जानते है।
2001 में Tally के Latest Version यानि Tally 6.3 को launched किया गया.फिरहाल टैली का ये Version थोड़ा Modern और Advanced था क्यों की इसमें Accounting के  साथ -2 Educational  और License Version की सुविधा भी available थी।। 
इसी तरह से हर साल इस Software में Bugs को fixed करके इसमे Customers के According नए-2 features को add किया गया, जिसकी मदद स्व Users को इस softwate को Operate करने में आसानी हो।।
2005 में Tally का 7.2 Version Market में आया जिसमे आप VAT को आसानी से Calculate कर सकते थे, इसी तरह से 2006 में Tally 8.1 और कुछ महीने के अंतराल में Tally9.0 Versions को Market में  introduce किया गया, जो कि Customers को काफी ज्यादा पसंद आ रहा था।।
2009 में Tally में अपने New Version Tally ERP 9 को launched किया जिसमे आप आसानी से ERP की मदद से Accounting को मैनेज कर सकते है और Finally 2016 तक Tally ने GST के साथ Market में कदम रखा, जो कि एक बहुत बड़ा initiative था।। Read More Articles:- 50+Tally Basic to Advanced Notes Pdf Free Download
Finally अभी कुछ दिन पहले Tally ने अपना Latest Version 6.6 Release किया जिसमें आप Tally की सभी Reports को अपने Smart phones में easily देख सकते है।।

Telly Erp 9 


·         Trade(व्यपार )
·         Profession (पेशा )
·         Business (व्यवसाय)
·         Owner (मालिक)
·         Capital(पूंजी)
·         Drawing (अहरण)
·         Purchase (मालखरीदना )
·         Sales (माल बेचना )
·         Purchase Return (क्रय बापसी )
·         Sales Return (विक्रयबापसी )
·            1.) Trade लाभ कमाने के उद्देश से किया गया वस्तुओ का क्रय विक्रय व्यपार कहलाता है अर्थात किसी से 1000/- रूपए में माल ख़रीदा और उसे 1200/- रूपय में बेचा तो यह २०० रूपए का लाभ लिया गया इसे ट्रेड करना बोला जायेगा I

·        2.) Profession - ऐसा कोई वैधानिक कार्य जिसे करने से पूर्व अभ्यास की आवश्यकता हो और जिस कार्य से आय अर्जित हो पेशा कहलता है अर्थात जेसे अगर कोई गाना गाता है तो गाना गाना उसका शोक है,लेकिन अगर वह गाने गाकर पेसे कमाता है तो वह उसका प्रोफेशन या पेशा कहलायेगा I 
·        3.) Business : - बिज़नस एक ब्यापक शब्द है जिसमे Trade और Profession दोनों आते है अर्थात किसी  जगह पर जहा खरीदी बिक्री के साथ प्रोफेशनल लोग भी  कम पर लगे होते है बिज़नस कहलाता है | 
·       4.) Owner - मालिक वह होता हैजो बिज़नस मेंपैसा लगता हैऔर बिज़नस का संचालन करता है ,मालिक कहलाता है |मालिकतीन तरह केहोते है -
एकाकी व्यापारी(Proprietor) ,साझेदार (Partners) ,शेयरहोल्डर (Share Holders

     i) एकाकी व्यापारी या Proprietor: वह होता है जो अकेले बिज़नस में पेसे लगता है लाभ एवं हानि का स्वं जिम्मेदार होता है एकाकी व्यपारी कहलाता है |


  ii) साझेदार या Partners : जब दो या दो से ज्यादा लोग बिज़नस में पैसा लगते है और बिज़नस के लाभ और हानि के उत्तरदायी होते है पार्टनर्स कहलाते है किसी  बिज़नस में २० तक साझेदार हो सकते है |

  (iii) अंशधारी या Shareholder: किसी बिज़नस में जब २० से ज्यादा लोग हिस्सेदार हो तब वह अंशधारी कहलाते है अर्थात अंश्भर के मालिक होते है|




·               5.) Capital पूंजी : मालिक जो पैसा बिज़नस में लगता है उसे पूंजी बोला जाता है यह पूंजी  केश या  सम्पति के रूप  में हो सकती है|
·              6.) Drawing या आहरण :-  मालिक अपने निजी  खर्चो  केलिए  व्यपार से जब पेसे  निकलता है तो उसे मालिक के निजी खर्चे या आहरण बोला जाता है |अर्थात किसी व्यापरी के कपड़ो की दुकान है दिवाली आने पर उसने कपड़े आपने ही दुकान से ले लिए तो इसे हम  आहरण करना बोलेंगे अपनी की कैपिटल से पेसे या सामान लेना drawing   कहलाता है |
·            7.) Purchase : Purchase का अर्थ माल खरीदना जो माल बेचने के लिए ख़रीदा  जाए उसे हम    Purchase  कहेते है | ;याद रहे टैली में भवन खरीदना , फर्नीचर खरीदना Purchase करना नही कहलाता है , Purchase का अर्थ केवल स्टॉक या माल खरीदना जिसे बेचा जायेगा 
·             8.) Sales : बिज़नस द्वारा जब कोई माल बेचा जाये उसे हम सेल्स या माल बेचना बोलेंगे और टोटल सेल्स को टर्नओवर कहा जाता है |
·            9.) Purchase Return : जब हम कोई माल किसी से ख़रीदे और किन्ही कारणों से माल  में कोई खराबी या गलत माल आने पर उस माल को बापस करनाक्रय- वापसी या purchase Return कहालायेगा|
·            10.) Sales Return : जब कोई माल बेचा जाये और बेचे गये माल में कुझ खराबी मिलने पर या गलत माल जाने पर आप उस माल को वापस लेंगे तो या विक्रय वापसी या सेल्स  return  कहलायेगा|


Tally ERP 9 Software Download कैसे करे? How to Download Tally ERP 9 Software? पूरी जानकारी

जब आपको टैली से सम्बंधित इतनी knowledge मिल गई तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि Tally ERP9 Software को हम कैसे Download कर सकते है? आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर से आया होगा तो आपके सवालो का जवाब आपके इस आर्टिकल में मिलेगा।
आइये जानते है कि Tally को सीखने से पहले हम किस तरह से Tally ERP 9 Software को download कर सकते है और टैली सॉफ्टवेयर को download करने की वेबसाइट क्या है सभी जानकारी आइये जाने।
Tally ERP 9 Software को हम Tally की Official Website  https://tallysolutions.com/ से Download कर सकते है। Tally ERP 9 Software को  Download करने के लिए सबसे पहले आपको टैली की वेबसाइट में जाये वहाँ आपको Download सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे, अब नीचे scroll करे यहाँ आपको 2 options दिखाई देंगे
आप simply Download For Later के  Option पर क्लिक करे, जैसे ही आप क्लिक करेगे Tally Software Download होना शुरू हो जाएगा आप इस Link पर Click करके Tally के Download Section के page पर आसानी से जा सकते है।
Tally ERP 9 Software 2 Modes Me Market Mai Available Hai. Name Are Following
  • Silver Mode
  • Gold Mode.

Tally Versions In Following.

  1. Tally 4.5
  2. Tally 5.4
  3. Tally 6.3
  4. Tally 7.2
  5. Tally 8.1
  6. Tally 9.0

Comments

  1. Hi Dosto Aap Logo Ko Koi Bhi Compuer Ke Subject Mai Information Chaiye to Mujhe Comment Kare .

    Thanks for Waching
    Computer World Education Easy

    ReplyDelete

Post a Comment

akhileshpawar5@gmail.com

Popular posts from this blog

Computer Virus in Hindi - कम्प्यूटर वायरस क्या है ? वायरस प्रकार

टैली में GST TAX ENTRY कैसे करें? GST ENTRY IN TALLY.ERP9 | GST NOTES IN HINDI