Computer education means gaining basic knowledge and skills to operate computers in order to perform desired jobs. Computer Education not only involves basic knowledge about computer, computer education extends to various branches of study in various fields and sectors.
Hardware क्या होता है – Types of Hardware in Hindi
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
Computer education means gaining basic knowledge and skills to operate computers in order to perform desired jobs. Computer Education not only involves basic knowledge about computer, computer education extends to various branches of study in various fields and sectors.
Hardware क्या होता है – Types of Hardware in Hindi
हार्डवेयर किसे कहते है? आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Hardware क्या है और कितने प्रकार के होते है? अगर आप Computer में रुचि रखते है, तो आपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इन दो शब्दों के बारे में जरूर सुना होगा. क्योंकि यह दोनों मुख्य Computer parts है, इनके बिना कंप्यूटर का कोई अस्तीत्व नही है. यह बिल्कुल ऐसा ही है, जैसे बिना शरीर और मन का इंसान. इसीलिये अगर आप कंप्यूटर के इन भागो की functionality समझ ले तो बुनियादी कंप्यूटर समस्या का निवारण आप बड़ी आसानी से कर सकते है.
हार्डवेयर की परिभाषा व इसके कार्य Software से बिल्कुल भिन्न है. लेकिन यह बात भी सच है, कि यह एक दूसरे के बिना किसी काम के नही है. असल मे Hardware कंप्यूटर के एक तरह के कार्य को करते है और सॉफ्टवेयर दूसरे तरह के इसीलिये एक की अनुपस्थिति में दूसरा किसी काम का नही रह जाता. तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है और उदाहरण के साथ जानते है, हार्डवेयर क्या होता है.
हार्डवेयर क्या है (What is Hardware in Hindi)
Computer के Physical elements जिन्हें हम देख व छू सकते है “Hardware” कहलाते है. उदाहरण के लिये Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, Motherboard, Ram इत्यादि सभी Computer hardware है. असल मे हार्डवेयर एक सामूहिक शब्द है, जिसका उपयोग Computer parts को describe करने के लिये किया जाता है. हार्डवेयर को आमतौर पर किसी भी command या instructions को execute करने के लिये software द्वारा निर्देशित किया जाता है.
हार्डवेयर (HW) के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नही है. क्योंकि इनके मिलने से ही एक कंप्यूटर पूर्ण हो पाता है. इसका एक सरल उदाहरण अभी आप जिस screen में इस लेख को पढ़ रहे है, चाहे वह computer हो या mobile phone उसकी स्क्रीन एक हार्डवेयर है.
कंप्यूटर हार्डवेयर को दो मुख्य भागो में विभाजित किया जाता है:
Internal Hardware – आंतरिक घटक जो आमतौर पर हमें दिखाई नही देते है क्योंकि यह computer case के अंदर मौजूद होते है. इन्हें देखने के लिए हमे कंप्यूटर को खोलना होगा. आंतरिक हार्डवेयर की सूची नीचे दी गयी है.
External Hardware – बाहरी घटक जिन्हें peripheral components भी कहा जाता है, यह बाहर से कंप्यूटर के साथ जुड़े होते है. इनमे Input और Output Device शामिल है, जिनकी सूची नीचे दी गयी है.
यह तो आप जान चुके है, कि Computer hardware का तात्पर्य उन physical parts से है, जिनसे मिलकर एक कंप्यूटर का निर्माण होता है. इसके कई उदाहरण हम आपको ऊपर दे चुके है. उदाहरण के दौरान आपने देखा होगा यह कई सारे है. इसीलिये इनको अलग – अलग catagory में बांटा जाता है.
नीचे Computer Hardware को चार अलग – अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, जिससे इन्हें समझना आपके लिए आसान हो जायेगा.
1) Input Device
इसके अंतर्गत वह hardware device आते है, जो computer को data भेजने का कार्य करते है. इनके द्वारा ही उपयोगकर्ता कंप्यूटर से सम्पर्क बना कर उनसे अपना कार्य कराते है. कुल मिलाकर इनके इस्तेमाल से आप कंप्यूटर जी को control और उनसे interaction कर पाते है. इसका सबसे आसान उदाहरण आपका Keyboard है, यह user को कंप्यूटर में alphanumeric data और command को input करने की अनुमती देता है. सोचिये अगर कीबोर्ड इसका हिस्सा नही होता तो क्या आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर पाते. Input device के अंतर्गत कई सारे computer hardware आते है, इनके कुछ मुख्य उदाहरण नीचे दिये गये है.
Mouse
Keyboard
Scanner
Microphone
2) Output Device
इसमे वह कंप्यूटर हार्डवेयर आते है, जो computer data को user तक पहुचाने या उसके अनुकूल बनाने का कार्य करते है. उदाहरण के लिये computer screen जिसे हम monitor कहते है. मॉनिटर, कंप्यूटर का मुख्य आउटपुट डिवाइस है. यह किसी भी डेटा को आप तक पहुचाने का कार्य करता है. यानी जो भी instruction आप कंप्यूटर में feed करते है, उसका output इन्ही के द्वारा आपको दिखाई देता है. Output device के द्वारा ही कंप्यूटर user और अन्य hardware device से communicate कर पाते है. इनके कुछ उदाहरण नीचे दिये गए जिन्हें पढ़कर आप आउटपुट डिवाइस को अच्छे से समझ जायेंगे.
Monitor
Printer
Touch Screen
Speaker
Headphones
3) Processing Device
जब आप Keyboard या किसी दूसरी input device के माध्यम से computer को data भेजते है, तो वह डाटा monitor या किसी output device को भेजे जाने से पहले एक intermediate stage से होकर गुजरता है. यह वो stage है, जहां raw data को information में बदला जाता है. Processing device कंप्यूटर के वह hardware है, जो इस मध्यवर्ती अवस्था (intermediate stage) को संभालते है. इन्हें internal memory device भी कहा जाता है.
यह वह computing hardware होते है, जो data को retain रखने और store करने का कार्य करते है. Storage device किसी भी computer device के core components में से एक है. यह कंप्यूटर पर लगभग सभी data और application को store करते है. उदाहरण के लिये एक मानक कंप्यूटर में RAM, Cache और Hard disk सहित कई storage device होते है.
कंप्यूटर में storage device दो प्रकार की होती है.
Primary Storage Device – यह स्टोरेज डिवाइस अस्थायी (temporary) रूप से डेटा रखने के लिये इस्तेमाल किये जाते है. यह आकार में काफी छोटे होते है. जिसके कारण यह कंप्यूटर में आंतरिक होते है. प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस के पास सबसे तेज data access speed है. इनमे Ram व Cache Memory शामिल है.
Secondary Storage Device – इन डिवाइस के पास large storage capacity होती है. साथ ही यह data को स्थायी (permanent) रूप से store करके रखती है. यह कंप्यूटर के अंदर या बाहर मौजूद होती है. इनके मुख्य उदाहरण Optical disk drive, Hard disk और USB storage device है.
Hardware और Software में क्या अंतर है
अब तक हमने जाना hardware व software दोनों ही computer के सबसे महत्वपूर्ण भाग है. यह कंप्यूटर के लिए अलग – अलग कार्य करते है, जिसके कारण इनके बीच कई अंतर है. तो चलिए इनके बीच क्या अंतर है इसे समझते है.
जबकि कंप्यूटर वायरस software को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते है.
हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नही है, इसके बिना यह नही चल सकता है.
बिना सॉफ्टवेयर कंप्यूटर चल तो सकता है, परन्तु यह कई error
उतपन्न करेगा और किसी भी जानकरी को output नही करेगा.
Conclusion
तो उम्मीद है, इस लेख को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Hardware क्या है और कितने प्रकार के होते है? अपनी इस पोस्ट में हमने आपके साथ हार्डवेयर की पूरी जानकारी साझा करने की कोशिश की है. यह कोशिश कितनी सही है, क्या इस लेख में कोई त्रुटि है? कृपया उसे comment में हमे जरूर बताये. अपने पाठकों का सुझाव हमारे लिये अत्यधिक महत्वपुर्ण है. अंत मे अगर यह जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी और इसके माध्यम से आपने कुछ सीखा तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, instagram पर share जरूर करे. धन्यवाद
Computer education means gaining basic knowledge and skills to operate computers in order to perform desired jobs. Computer Education not only involves basic knowledge about computer, computer education extends to various branches of study in various fields and sectors. Computer Virus in Hindi - कम्प्यूटर वायरस क्या है ? वायरस प्रकार What is a Computer Virus in Hindi Language - कंप्यूटर वायरस क्या है ? :: कंप्यूटर वायरस एक प्रोग्राम या प्रोग्रामिंग कोड और कोड का सेट है जो सॉफ़्टवेयर डेवलपर्स या प्रोग्रामिंग अभियंता द्वारा लिखे गए हैं , जिन्हें स्थानीय या पीसी सिस्टम नेटवर्क में अन्य कंप्यूटरों को चोट या संक्रमित करने के लिए बनाया गया है। वे दूसरे जैविक वायरस के रूप में डुप्लिकेट या पुन: प्रजनन द्वारा अन्य पीसी को दूषित करने और संक्रमित करने में सक्षम हैं। उनमें से एक हिस्सा अहनिकाररक है , जबकि विभिन्न वायरस कंप्यूटर सिस्टम को गंभीरता से हानि पहुंचा सकते हैं या नुकसान पहुंचा सकते हैं और कंप्यूटर क्लाइंट और उपयोगकर्ताओं को एक हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं। कंप्यूटर वायरस खुद...
कंप्यूटर से जुड़े तथ्य कंप्यूटर का आविष्कार आज से दो हजार वर्ष पूर्व हुआ था। तब कंप्यूटर की शुरुआत अबेकस के रूप में हुई थी। अबेकस लकड़ी का बना एक रैक होता है जिसमें दो तार लगे होते हैं। दोनों तार एक-दूसरे के समानांतर में स्थित होते हैं। तार के ऊपर मणिका आकार का वस्तु लगा होता था। उस मणिका को घुमाकर गणित के किसी आसान प्रश्नों का हल प्राप्त किया जाता था। दूसरे, वहाँ पर एस्ट्रोबेल लगा होता था जिसका उपयोग उसे आपस में जोड़ने में किया जाता था। पहले डिजिटल कंप्यूटर का आविष्कार ब्लेज पास्कल द्वारा 1642 ई. में किया गया। इसमें नंबर लगा होता था जिसे डायल करना पड़ता था। लेकिन यह केवल जोड़ने का ही कार्य कर सकता था। तथापि 1671 ई. में एक कंप्यूटर का आविष्कार किया गया जो अंततः 1694 में जाकर तैयार हुआ। इस आविष्कार का श्रेय गॉटफ्राइड वीलहेम वॉन लीबनिज (Gottfried Wilhelm von Leibniz) को जाता है। लीबनिज ने योज्य अंक की शुरुआत के लिए स्टेप्ड गीयर यंत्रावली का आविष्कार किया जिसका आज भी उपयोग होता है। नीचे साल दर साल हुए कंप्यूटर के विकास ...
Computer education means gaining basic knowledge and skills to operate computers in order to perform desired jobs. Computer Education not only involves basic knowledge about computer, computer education extends to various branches of study in various fields and sectors. History of Computers This chapter is a brief summary of the history of Computers. It is supplemented by the two PBS documentaries video tapes "Inventing the Future" And "The Paperback Computer". The chapter highlights some of the advances to look for in the documentaries. In particular, when viewing the movies you should look for two things: The progression in hardware representation of a bit of data: Vacuum Tubes (1950s) - one bit on the size of a thumb; Transistors (1950s and 1960s) - one bit on the size of a fingernail; Integrated Circuits (1960s and 70s) - thousands of bits on the size of a hand Silicon computer chips (1970s and on) - millions of bits on the size of a finger na...
Hi Dosto Aap Logo Ko Koi Bhi Compuer Ke Subject Mai Information Chaiye to Mujhe Comment Kare .
ReplyDeleteThanks for Waching
Computer World Education Easy