नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi

Computer education means gaining basic knowledge and skills to operate computers in order to perform desired jobs. Computer Education not only involves basic knowledge about computer, computer education extends to various branches of study in various fields and sectors.

नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi

प्राइवेट नेटवर्क (Private Network) को इनके आकार के आधार पर तीन श्रेणियों में बांंटा गया है -
  • LAN (लोकल एरिया नेटवर्क )
  • MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क )
  • WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)
क्‍या आप जानते हैं ? - दुनिया का सबसे मशहूर और बड़ा नेटवर्क इंटरनेट है

लैन - लोकल एरिया नेटवर्क - Local Area Network in Hindi

लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक ऐसा नेटवर्क है, जो आपके घर, कार्यालय, स्कूल के कंप्‍यूटरों में किया जाता है, लोकल एरिया नेटवर्क तैयार करने में प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है इसे ईथरनेट (Ethernet) कहते हैं, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में दाेे या दो अधिक कंम्‍यूटरों को जोडने के लियेेे किया जाता है, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) बहुत ही सरल और सहज नेटवर्क होता है, आज के समय में एक लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में 100 से लेकर 1000 कंप्यूटर को जोड़ सकता है

मैन - मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क - Metropolitan Area Network in Hindi

दो या उससे अधिक लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) को जोडने के लिये मैन यानि मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) का प्रयोग किया जाता है, यह कई किलोमीटर के क्षेत्र में फैला होता है, मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) कई सारे राउटर, स्विच और हब्स के द्वारा हाई-स्पीड फाइबर ऑप्टिकल तारों से जुड़ा होता है, यह लेन (LAN) से बड़ा तथा वेन (WAN) से छोटा नेटवर्क होता है, मैन में 200MB/PS स्‍पीड के साथ डाटा को लगभग 75 कि0मी0 दूर तक ले जाया जा सकता है

वैन - वाइड एरिया नेटवर्क -Wide Area Network in Hindi 

बहुत बडे भूगाग को नेटवर्क को जोडने के लिये (75 कि0मी0 से अधिक) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) का इस्‍तेेमाल किया जाता है, इस नेटवर्क को जोडने के लिये लीज्ड लाइन कनेक्‍शन (Leased Line Connection) का प्रयोग होता है, लीज लाइन ऐसी सीधी टेलीफोन लाइन होती है, जो आपके कम्प्यूटर को इंंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) के सर्वर से जोडती है

LAN, MAN AND WAN in Hindi

LAN, MAN AND WAN 

LAN
  • LAN का पुरा नाम Local Area Network है।  
  • LAN कंप्यूटर तथा नेटवर्क devices का ऐसा समूह है जो किसी एक बिल्डिंग या अपार्टमेंट में आपस में जुडे होते है।  
  • LAN का उपयोग कम्प्यूटर्स के बीच प्रिंटर, harddisc, स्कैनर आदि share करने के लिए किया जाता है। 
  • इसकी स्पीड 10 MB से 1GB तक होती है।  
  • उदहारण - ईथरनेट 

MAN 
  • MAN का पुरा नाम Metropolitian  Area Network है।
  • MAN का कवरेज एरिया सामान्यतया की एक metrocity या टाउन तक फैला हो सकता है (100 मील तक ) 
  • MAN कवरेज एरिया LAN से ज्यादा व WAN से कम होता है। 
  • MAN की डेटा रेट LAN से ज्यादा व WAN से कम होता है। 
  • इसकी स्पीड 10 MB से 100  MB तक होती है।  
  • उदहारण : City Cable TV network

WAN
  • WAN का पुरा नाम Wide Area Network है।
  • WAN का कवरेज एरिया  एक देश या पुरे विश्व में फैला हो सकता है। 
  • इसका उपयोग सामन्यतया मोबाइल व लैंडलाइन फ़ोन applications हेतु voice व data के लिए किया जाता है।  
  • WAN की डेटा रेट  सबसे ज्यादा होता है। 
  • WAN कवरेज एरिया सबसे ज्यादा होता है। 
  • इसकी स्पीड 10 MB से 100  MB तक होती है।  
  • उदहारण: Internet, GSM, CDMA, HSPA, LTE, BANK तथा बैंको द्वारा लगाई गई ATM या Automatic Teller Machine एक WAN नेटवर्क का उदहारण है।

Comments

Popular posts from this blog

Computer Virus in Hindi - कम्प्यूटर वायरस क्या है ? वायरस प्रकार

History of Computers

टैली में GST TAX ENTRY कैसे करें? GST ENTRY IN TALLY.ERP9 | GST NOTES IN HINDI