टैली में लैजर कैसे बनाते है ? HOW TO CREATE LADGER IN TALLY

Computer education means gaining basic knowledge and skills to operate computers in order to perform desired jobs. Computer Education not only involves basic knowledge about computer, computer education extends to various branches of study in various fields and sectors.


टैली में लैजर कैसे बनाते है ?
टैली में कंपनी बनाने के बाद ledger create करना  पहली आवश्यकता है लेकिन उससे पहले ये जानना बहुत जरुरी है की लैजर होता क्या है ये तो सब जानते है की एकाउंटिंग computarised हो या मैन्युअल बही खातो पर, अकाउंट का पूरा सिस्टम Entries   पर निर्भर होता है.और उन्ही Entries में उपयोग होनेवाले खातो को tally में ledger कहा जाता है 

जैसे किसी दुकानदार ने अपने XYZ नाम के ग्राहक को उधार में माल बेचा और ABC नाम के एक ग्राहक हो नगद में माल बेचा तो वो दुकानदार अपने बुक में XYZ नाम का एक खाता बनाएंगा और उमसे एक एंट्री उसमे  करेंगा और दूसरी बिक्री खाता (सेल अकाउंट) में एंट्री करेंगा  .और जो माल उसने नगद में बेचा उसकी वो नगद ( cash ) खाते में एंट्री करेंगा और दूसरी बिक्री खाते (सेल अकाउंट) में एंट्री करेंगा  .एकाउंटिंग की भाषा में इन्ही खातो को ledger कहा जाता है
[ Note : टैली में cash नाम से लैजर पहले से मौजूद रहता है इसलिए cash ledger बनाने की जरुरत नहीं पड़ती है ]  
Single Ledger creation in tally
टैली में ledger बनाना एक आसान प्रक्रिया है .ledger दो प्रकार से बनाये जाये है  Single  ledger और Multiple ledger.यदि एक समय पर कंपनी में बहुत सारे ledger बनाने हो तो Multiple Ledgers  Creation से  बनाये जा सकते है .और यही एक दो ही  बनाने रहे तो single ledger से ही बनाने चाहिए.
How to create Ledger in Tally Erp 9
निचे दी गयी स्टेप के अनुसार टैली में  single ledger create किया जा सकता है

Gateway of tally से  Account info पे क्लिक करे
Ledgers पर क्लिक करे
यहाँ तीन options है Create, Display,Alter
1.    Create  : इस option पर क्लिक करके  नया लैजर बनाया जा सकता है
2.    Display : इस आप्शन से किसी भी लैजर को देख सकते है
3.    Alter     : इस option से किसी भी लैजर में बदलाव किया जा सकता है
 लैजर बनाने के लिए Create  पर क्लिक  करे
अब ledger Creatin Screen ओपन होंगी   

Name  : ledger का नाम डाले
alias  : यदि कोई वैकल्पिक नाम आप देना चाहते हो तो इस यहाँ लिखे
Example : ledger नाम  Ashok Sales & co . से है   aur alies name me Ashok Likha hai to Ashok naam se bhi ledger ko open kiya ja sakta ha  ailas में Number bhi darj kiya ja sataha hai
Groups : लैजर का उचित ग्रुप सेलेक्ट करे  जैसे कंपनी Ashok Sales & co. को माल की बिक्री करती है.तो Ashok Sales & co. कंपनी के लिए Sundry Debtors होंगा .इस व्यव्हार में लेजर का group sundry Debtors दिया जायेंगा .
Maintain balances bill by bill  : चूँकि ग्रुप Sundry Debtors है तो इसमें bill by bill  आप्शन आता है  एकाउंट्स बिल बाय बिल mainatain करने की लिए इस आप्शन को yes किया जाता है .
Mailing Detail : लैजर में दिया  गया नाम यहाँ अपने आप आ जाता है इसमें बदलाव भी किया जा सकता है .
Address : यहाँ कस्टमर का address डाला जाता है
Country : कस्टमर जिस देश से है लिस्ट में से उस देश का नाम सेलेक्ट करे. Ex . India
State :    लिस्ट में से State का नाम सेलेक्ट करे .
Pincode : पिन कोड दर्ज करे
Set/Alter GST details : इसे yes करे.अब जो स्क्रीन ओपन होंगी उसमे कस्टमर का GST details डाले .
अब enter करे                     
Finally अब accept कर दे .         
Multiple ledgers create in Tally
टैली में multiple ledgers create करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स फॉलो करे .

1.    Gateway of tally
2.    Account info में जाये
3.    Mutiple Ledgers में Create पर क्लिक करे.
4.    Under Group सेलेक्ट करे ( यदि सभी ledgers का ग्रुप एक ही है तो यहाँ वो ग्रुप सेलेक्ट करे और Ledgers अलग अलग ग्रुप्स के हो तो All Items सेलेक्ट करे.)
5.    अब लैजर नाम लिखकर Under groups सेलेक्ट करे .
6.    Finally enter करके accept कर दे .
NOTE : Multiple Ledgers Create करते समय कुश जरुरी options नहीं आते है जिस तरह से single ledgers Creation में बताया गया है . 
इस प्रकार टैली में single ledger और multiple ledger बनाये जाते है . यहाँ sundry debtors group के under में आनेवाले लैजर के बारे में बताया गया है .लैजर बनाने की विधि तो यही रहेंगी किन्तु सभी sundry debtors नहीं होते इसलिए किस लैजर को किस ग्रुप में लेना है इसके लिए लेखांकन के लिए सामान्य ज्ञान होना अनिवार्य है


THANKS FOR WATCHING ..................................................



Comments

Post a Comment

akhileshpawar5@gmail.com

Popular posts from this blog

Computer Virus in Hindi - कम्प्यूटर वायरस क्या है ? वायरस प्रकार

History of Computers

टैली में GST TAX ENTRY कैसे करें? GST ENTRY IN TALLY.ERP9 | GST NOTES IN HINDI