Computer के input और Output Devices की पूरी जानकारी
Computer के input और Output Devices की पूरी जानकारी
इस पोस्ट मे Computer Input and Output Devices Notes in Hindi की पूरी जानकारी दी गई है।
Mouse एक ऑनलाइन इनपुट डिवाइस है जिसे हम अपने हाथ में पकड़ कर काम में लेते हैं, इसमें Left, Right और Centre में एक Scroll Button होती है, Mouse की सहायता से कंप्यूटर में किसी Object को Select किया जाता है माउस के बटन को अंगुली से दबाने की क्रिया Click कहलाती है इसे Pointing डिवाइस भी कहा जाता है ।
यह गेम खेलने के काम में आने वाली एक इनपुट डिवाइस है जॉय स्टिक के माध्यम से स्क्रीन पर उपस्थित ऑब्जेक्ट को इसके हैंडल से पकड़ कर चलाया जा सकता है इसका प्रयोग ज्यातर बच्चों द्वारा Computer पर गेम खेलने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़े - Computer क्या है और कंप्यूटर के इतिहास की पूरी जानकारी।
Trackball जॉय स्टिक के समान ही कार्य करती है, परंतु इसकी आकृति जॉय स्टिक से थोडा अलग यानी, गोल होती है।Trackball लगभग माउस के समान ही होती है परंतु यह माउस जितनी Complicated नहीं होती है। इस की ऊपरी सतह पर एक Ball लगी होती है जिसको Move पर करने पर स्क्रीन में उपस्थित ऑब्जेक्ट को Curser द्वारा चलाया जा सकता है।
Scanner एक इनपुट डिवाइस है यह किसी कागज पर बनी आकृति या लिखित सूचना को सीधे कंप्यूटर मे Input कर सकता है। इसका मुख्य लाभ यह है कि यूजर को सूचना टाइप करनी नहीं पड़ती है, आजकल कंप्यूटर के लिए अनेक प्रकार के स्केनर उपलब्ध है। स्केनर में जिस Document को Scan करना है उसे Scanner की समतल सतह पर रख दिया जाता है इसमें लगे Lens और Light Source के द्वारा Image को Photosense करके Binary Code में बदलकर कंप्यूटर की मेमोरी में पहुंचा दिया जाता है जिसे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाता है।
Light Pen कंप्यूटर की स्क्रीन पर कोई आकृति ड्रॉ करने के लिए उपयोग किया जाता है Light Pen में एक Photo Cell लगा होता है, जब इसकी टिप से कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर कोई रेखा या आकृति बनाई जाती है तो इसकी Pulse Screen से Transmit होकर प्रोसेसर के अंदर प्रवेश कर जाती है, इसका प्रयोग menu में दिए गए option को चुनने व Image Draw करने के लिए किया जाता है, इसके द्वारा बनाई गई किसी भी Picture को कंप्यूटर में Save भी किया जा सकता है।
Touch Screenएक कमाल की Input Device है जिससे हम अपनी अंगुलियों की सहायता से कंप्यूटर के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं, टच स्क्रीन में छोटे-छोटे बहुत सारे बिंदुओं का समावेश होता है जिसे Touch Point कहते हैं। जब यूजर उन बिंदुओं को चुनता है तब प्रत्येक बिंदु एक अलग इनपुट प्रविष्टि को स्वीकार करता है, इसका का प्रयोग करना बहुत आसान होता है।
(9)Optical Mark Reader
यह एक ऐसी डिवाइस है जो किसी कागज पर पेंसिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति और अनुपस्थिति की जाँच करती है, इसमें चिन्हित कागज पर प्रकाश डाला जाता है और परिवर्तित प्रकाश को जाँचा जाता है, जहां चिन्ह उपस्थित होगा कागज के उस भाग से परिवर्तित प्रकाश की तीव्रता कम होगी तथा जहाँ नही होगा वहाँ से तीव्रता अधिक होगी। परन्तु यह तकनीक केवल छपे हुए कार्ड या फॉम पर चिन्हित स्थानों पर बने बॉक्स और पेंसिल से भरे बॉक्स को जाँचती है OMR Device का प्रयोग ज्यादातर किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जाँचने के लिए किया जाता है।
मॉनिटर एक ऐसा डिवाइस है जो TV जैसे स्क्रीन पर Output को प्रदर्शित करता है, मॉनिटर को सामान्तः उनके प्रदर्शित रंगों के आधार पर तीन भागों में विभाजित किया जाता है-
Computer Input and Output
Devices notes in Hindi
Input और Output Device Compute और User के बीच परस्पर संपर्क (Communication) स्थापित करने का कार्य करते हैं। Input Device User द्वारा दिए गए इनपुट जैसे- Data और Program को कंप्यूटर के समझने योग्य रूप में परिवर्तित करते हैं यह डिवाइस किसी Latter, Number और दूसरे Symbols को 0 और 1 Bit के Form में Translate करने का कार्य करते हैं वहीं दूसरी ओर Output Device 0 और 1 Bit के संकेतों को Translate करके मानव के समझने योग्य भाषा में परिवर्तित करते हैं। आउटपुट डिवाइसेज परिणामों को Hard Copy और Soft Copy मे प्रस्तुत कर सकते हैं किसी कागज या माइक्रोफिल्म पर प्रिंट हुआ आउटपुट Hard Copy कहलाता है, यह स्थाई होता है वही Screen या Monitor पर दिया गया आउटपुट Soft Copy कहलाता है और यह अस्थाई होता है।
Input Device in Hindi
इनपुट डिवाइस को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है
- Online Input Device
- Offline Input Device
(1) Online Input Device
Online Input Device वे उपकरण है जो कंप्यूटर से सीधे संपर्क में रहते हैं यह डिवाइस कंप्यूटर के साथ सक्रिय होकर इनपुट का कार्य करते हैं कुछ ऑनलाइन इनपुट डिवाइस निम्न प्रकार है-
- Keyboard
- Mouse
- Joy Stick
- Scanner
- Trackball
- Light Pen
- Touch Screen
- Microphone
- Optical Mark Reader
- Optical Barcode Reader
कंप्यूटर में उपयोग किए जाने वाले Input Device में से Keyboard सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस होता है क्योंकि डाटा और प्रोग्राम कीबोर्ड के द्वारा ही कंप्यूटर में इनपुट किए जाते हैं इसलिए यह Interactive Processing के लिए यह एक आवश्यक इनपुट डिवाइस है, Keyboard एक Typewriter के सामान का उपकरण होता है, लेकिन इसमें कुंजीयो (Keys) की संख्या Typewriter से अधिक होती है।
(2) Mouse
Mouse एक ऑनलाइन इनपुट डिवाइस है जिसे हम अपने हाथ में पकड़ कर काम में लेते हैं, इसमें Left, Right और Centre में एक Scroll Button होती है, Mouse की सहायता से कंप्यूटर में किसी Object को Select किया जाता है माउस के बटन को अंगुली से दबाने की क्रिया Click कहलाती है इसे Pointing डिवाइस भी कहा जाता है ।
(3) Joy Stick
यह गेम खेलने के काम में आने वाली एक इनपुट डिवाइस है जॉय स्टिक के माध्यम से स्क्रीन पर उपस्थित ऑब्जेक्ट को इसके हैंडल से पकड़ कर चलाया जा सकता है इसका प्रयोग ज्यातर बच्चों द्वारा Computer पर गेम खेलने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़े - Computer क्या है और कंप्यूटर के इतिहास की पूरी जानकारी।
(4)Trackball
Trackball जॉय स्टिक के समान ही कार्य करती है, परंतु इसकी आकृति जॉय स्टिक से थोडा अलग यानी, गोल होती है।Trackball लगभग माउस के समान ही होती है परंतु यह माउस जितनी Complicated नहीं होती है। इस की ऊपरी सतह पर एक Ball लगी होती है जिसको Move पर करने पर स्क्रीन में उपस्थित ऑब्जेक्ट को Curser द्वारा चलाया जा सकता है।
(5) Scanner
Scanner एक इनपुट डिवाइस है यह किसी कागज पर बनी आकृति या लिखित सूचना को सीधे कंप्यूटर मे Input कर सकता है। इसका मुख्य लाभ यह है कि यूजर को सूचना टाइप करनी नहीं पड़ती है, आजकल कंप्यूटर के लिए अनेक प्रकार के स्केनर उपलब्ध है। स्केनर में जिस Document को Scan करना है उसे Scanner की समतल सतह पर रख दिया जाता है इसमें लगे Lens और Light Source के द्वारा Image को Photosense करके Binary Code में बदलकर कंप्यूटर की मेमोरी में पहुंचा दिया जाता है जिसे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाता है।
(6) Light Pen
Light Pen कंप्यूटर की स्क्रीन पर कोई आकृति ड्रॉ करने के लिए उपयोग किया जाता है Light Pen में एक Photo Cell लगा होता है, जब इसकी टिप से कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर कोई रेखा या आकृति बनाई जाती है तो इसकी Pulse Screen से Transmit होकर प्रोसेसर के अंदर प्रवेश कर जाती है, इसका प्रयोग menu में दिए गए option को चुनने व Image Draw करने के लिए किया जाता है, इसके द्वारा बनाई गई किसी भी Picture को कंप्यूटर में Save भी किया जा सकता है।
(7) Touch Screen
Touch Screenएक कमाल की Input Device है जिससे हम अपनी अंगुलियों की सहायता से कंप्यूटर के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं, टच स्क्रीन में छोटे-छोटे बहुत सारे बिंदुओं का समावेश होता है जिसे Touch Point कहते हैं। जब यूजर उन बिंदुओं को चुनता है तब प्रत्येक बिंदु एक अलग इनपुट प्रविष्टि को स्वीकार करता है, इसका का प्रयोग करना बहुत आसान होता है।
Microphone एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग ध्वनि (Sound) को कंप्यूटर मे इनपुट करने के लिए किया जाता है, यह Sound Vibration को Audio Signal में परिवर्तित करके कंप्यूटर को भेजता है, फिर इन Audio Signal को Digital Data में परिवर्तित करके कंप्यूटर में Save किया जाता है।
(9)Optical Mark Reader
यह एक ऐसी डिवाइस है जो किसी कागज पर पेंसिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति और अनुपस्थिति की जाँच करती है, इसमें चिन्हित कागज पर प्रकाश डाला जाता है और परिवर्तित प्रकाश को जाँचा जाता है, जहां चिन्ह उपस्थित होगा कागज के उस भाग से परिवर्तित प्रकाश की तीव्रता कम होगी तथा जहाँ नही होगा वहाँ से तीव्रता अधिक होगी। परन्तु यह तकनीक केवल छपे हुए कार्ड या फॉम पर चिन्हित स्थानों पर बने बॉक्स और पेंसिल से भरे बॉक्स को जाँचती है OMR Device का प्रयोग ज्यादातर किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जाँचने के लिए किया जाता है।
यह छोटा सा डिवाइस होता है जिसे एक हाथ में पकड़ कर आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। Optical Barcode Reader का प्रयोग Vertical Bar जोकि अलग-अलग डाटा के लिए पहले से निश्चित होती है, को स्कैन करने के लिए किया जाता है Optical Barcode Reader द्वारा विभिन्न उत्पादों पर छपे Tags को पढ़ा जाता है।
यह भी जाने- कंप्यूटर की पीढ़ियाँ - Generation of Computer Notes in Hindi
यह भी जाने- कंप्यूटर की पीढ़ियाँ - Generation of Computer Notes in Hindi
(2) Offline Input Device
Offline Input Device ऐसे उपकरण है जो कंप्यूटर से सीधे संपर्क में नहीं रहते और स्वयं अपने नियंत्रण में कार्य करते हैं। Digital Camera Offline Input Device का एक अच्छा उदाहरण है जिसमें Image या Videos को Capture करके बाद में उसे कंप्यूटर में इनपुट किया जा सकता है।
Output Device in Hindi
Output Device Processing के Complete होने के बाद Result को Output Device की सहायता से Display किया जाता है Output Device प्रायः Display device या Printer के द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं। कंप्यूटर की स्क्रीन एक आउटपुट डिवाइस होती है जो Image, Text, Videos आदि को Display करती है आउटपुट जब अक्षरों चिन्हों और अंकों में प्राप्त होता है तो इसे Text Output कहते हैं, जबकि Photograph या Videos के रूप में प्राप्त होता है तो इसे Graphics कहते हैं, नीचे कुछ आउटपुट डिवाइस के विषय में बताया गया है।
- Monitor
- Printer
- Speaker
(1) Monitor
मॉनिटर एक ऐसा डिवाइस है जो TV जैसे स्क्रीन पर Output को प्रदर्शित करता है, मॉनिटर को सामान्तः उनके प्रदर्शित रंगों के आधार पर तीन भागों में विभाजित किया जाता है-
- Monochrome
- Gray Scale
- Color
(i) Monochrome
Monochrome शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है Mono + chrome Mono का अर्थ है एकल (Single) तथा Chrome का मतलब होता है रंग (Color) अर्थात ऐसा डिवाइस जिसमें Single color प्रदर्शित होता है Monochrome Monitor कहलाता है। इस प्रकार की मॉनिटर Output को Black and White रूप में प्रदर्शित करते हैं।
(ii) Gray Scale
यह विशेष प्रकार के Monochrome Monitor होते हैं जो विभिन्न Gray Shade में Output को प्रदर्शित करते हैं, इस प्रकार के मॉनिटर अधिकतर handy computer जैसे कि Laptop आदि में प्रयोग किए जाते हैं।
(iii) Color Monitor
Color Monitor RGB (Red, Green, Blue) विकरण के आउटपुट को प्रदर्शित करते हैं, RGB सिद्धांत के कारण ऐसे Monitor High Resolution में Graphics को प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं
Printer एक Online Output Device है जो Output को Paper पर Print कर सकता है, Paper पर आउटपुट की गई Copy, Hard Copy कहलाती है। इस डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त Digital signal (1 & 0 Bit) प्राकृतिक भाषा (अंग्रेजी हिंदी आदि ) में परिवर्तित होकर हार्ड कॉपी के रूप में छपते हैं जिसे मानव द्वारा पढ़ा जा सकता है। Printer को प्रिंटिंग तकनीक के आधार पर दो प्रकार के होते हैं Impact और Non Impact तथा कार्य करने की गति के आधार पर यह दो प्रकार के होते हैं Low Speed Printer जो एक अक्षर एक बार में छपते हैं तथा High Speed Printer जो आउटपुट की एक पूरी लाइन या पृष्ठ एक बार में छाप सकते हैं।
प्रिंटर के प्रकार
प्रिंटर के प्रकार
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- डेजी व्हील प्रिंटर
- ड्रम प्रिंटर
- चेन प्रिंटर
- इंकजेट प्रिंटर
- लेजर प्रिंटर
Speaker भी एक Output Device है, यह एक ऐसा डिवाइस होता है जिसके माध्यम से हम एक मल्टीमीडिया कंप्यूटर सिस्टम के सारे प्रोग्राम की Sound को आसानी से सुन सकते हैं, स्पीकर के माध्यम से हम Music, Videos तथा Games की तरह तरह की आवाजों का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment
akhileshpawar5@gmail.com